Category : Uttarakhand Live Update | Sub Category : चमोली हादसा: Posted on 2021-02-11 01:59:23
उत्तराखंड के चमोली में बीते दिन ग्लेशियर टूटने से जो तबाही हुई उसमे अब तक २१ लोगों की जान चली गई है .
बीती शांम से ही एजेशियों की तरफ से बचाव का कार्य किया जा रहा है
•चमोली के आस पास के क्षेत्र में ग्लेशियर टूटने के कारण सबसे अधिक तबाही हुई है | यहां तपोवन संयंत्र के पास टार्नलेस में बहुत सारे लोग फसे होने की आशंका है |
• तपोवन प्लांट की टनल में करीब 37 लोगों के फंसे होने की खबर है. ये टनल करीब ढाई किमी. लंबी है और काफी जटिल है. ऐसे में यहां पूरा मलबा भर जाने के कारण मलावा हटाने में काफी दिक्कतें आ रही है
सोमवार को ही भूवैज्ञानिकों की टीम भी हादसे वाले स्थल पर पहुंची. अभी एक वैज्ञानिक और कुछ अन्य लोगों की टीम उस स्थल का दौरा करेगी, जहां ग्लेशियर टूटा उसके बाद विस्तार से जांच की जायेगी |